बुलंदशहर, जनवरी 1 -- जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में नववर्ष मनाने को नोएडा से घर लौट रहे युवक की ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि ऊंचागांव की मढ़ैया खुर्द निवासी आकाश पुत्र फूल सिंह अपने साथी निखिल पुत्र अशोक निवासी गांव गजरौला के साथ नोएडा से घर लौट रहा था। युवक नव वर्ष मनाने के लिए बाइक से घर के लिए निकला था। क्षेत्र के चांदोक दोराहे के समीप सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। हादसे में आकाश की मौत हो गई, जबकि उसका साथी निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को अस्पताल पह...