गोरखपुर, सितम्बर 4 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 जुलाई को रामगढ़झील सुंदरीकरण परियोजना के तहत नया सवेरा फेज-2 का लोकार्पण किया। लेकिन लोकार्पण के एक माह बाद भी फेज-1 और फेज-2 के बीच संपर्क नहीं जोड़ा जा सका, इससे पर्यटक निराश हो रहे हैं। हालांकि इन दोनों पेज के जुड़ जाने से नौकायन से चिड़ियाघर 2700 मीटर लम्बा ताल फ्रंट के साथ सीधा और सुंदर रास्ता उपलब्ध हो जाता जिससे लोग जल, हरियाली और वन्यजीवों की दुनिया का आनंद एक साथ ले सकते। गोरखपुर के रामगढ़झील में 'नया सवेरा सुंदरीकरण परियोजना में जल निगम नगरीय ने नया सवेरा फेज-1 के अंतिम छोर पर टिनशेड की अस्थायी दीवारलगाकर रास्ता बंद कर रखा है। कार्य पूरा होने और लोकार्पित होने के बावजूद अब तक नहीं हटाया गया। नतीजतन, नौकायन पर आने वाले पर्यटक सीधे फेज-2 में प्रवेश नही...