धनबाद, नवम्बर 17 -- धनबाद दुहाटांड में रविवार को नया सवेरा परिवार सार्वजनिक ट्रस्ट की बैठक हुई। अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष रामस्वरूप प्रजापति ने की। बैठक में आगामी 28 दिसंबर को नया सवेरा परिवार सार्वजनिक ट्रस्ट का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वप्रथम बीते वर्ष का लेखा-जोखा रखा गया, जिसे सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। इस दौरान स्थापना दिवस समारोह के कार्यक्रमों का प्रारूप तैयार किया गया, जिसमें बच्चों के बाल प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम और गायत्री महायज्ञ तथा अतिथियों का सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल है। बैठक में चंद्रकेत सिंह, रामकुमार पटेल, नवेंदर मंडल, दिलीप कुमार साव, तरुण गोस्वामी, वीके मिश्रा, मनोज कुमार रजक, बचिया देवी, शारदा देवी, अरविंद कुमार, वीरेन्द्र कुमार, मंटू चौधरी उपस...