गोरखपुर, सितम्बर 6 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रामगढ़ताल सुंदरीकरण परियोजना के तहत नया सवेरा फेज-1 और फेज-2 को जोड़ने में आ रही बाधा जल्द दूर होगी। फेज-1 और फेज-2 के बीच बनी अस्थायी दीवार 30 सितंबर तक हटा दी जाएगी। प्राधिकरण के सिविल और बिजली अनुभाग के अधिशासी अभियंता संजय सिंह, राकेश सिंह और सहायक अभियंता राजबहादुर ने जलनिगम के साथ संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई तकनीकी और संरचनात्मक कमियां चिन्हित की गईं। इन खामियों की रिपोर्ट शुक्रवार को जल निगम को सौंप दी गई है। कोशिश है कि सितंबर माह के भीतर हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी हो जाए। प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट की केबल क्षतिग्रस्त है। इंटरलॉकिंग टाइल्स धंसी है। सीसी कैमरे गायब और कंक्रीट फुटपाथ में दरारें हैं। जल निगम को परियोजना...