गोरखपुर, सितम्बर 28 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण और जल निगम के बीच समन्वय न बनने से रामगढ़झील के किनारे विकसित नया सवेरा फेज दो का हैंडओवर दो माह बाद भी प्राधिकरण को नहीं हो सका है। वहीं फेज एक और दो के बीच बनी अस्थायी टिन की दीवार अभी तक नहीं हटने से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। दरअसल, सितंबर के पहले सप्ताह में जल निगम और जीडीए के अभियंताओं की संयुक्त टीम ने नया सवेरा फेज दो का निरीक्षण किया था। इस दौरान निरीक्षण में कई कमियां पाई गईं, जिनमें कुछ जगहों पर स्ट्रीट लाइट के केबल क्षतिग्रस्त, शौचालय के बाद इंटरलाकिंग टाइल्स धंसी हुई, सुरक्षा के लिए सीसी कैमरे न लगे होना और फुटपाथ में दरारें शामिल हैं। जल निगम के अधिशासी अभियंता पंकज कुमार का कहना है कि सभी कमियां दुरुस्त कर दी गई हैं। अब वे प्राधिकरण की ओर स...