गोरखपुर, मई 11 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता नया सवेरा-2 और सहारा इस्टेट के पास बनने वाले फोरलेन रिंग रोड पर रामगढ़झील में जेटी बनाई जाएगी। मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा के निर्देश पर जीडीए ने नई बोट जेटी का डिजाइन तैयार कर लिया है। धनराशि स्वीकृति करने के लिए जल्द ही इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। एक बोट जेटी का निर्माण 1700 मीटर लम्बाई में तैयार किए गए रामगढ़झील फ्रंट नया सवेरा पार्ट 2 पर होगा। दूसरी बोट जेटी सहारा इस्टेट से स्मार्टव्हील शो रूम तक बनने वाले चार किमी लम्बे फोरलेन रिंग रोड पर सहारा इस्टेट की ओर बनाई जाएगी। हर जेटी के निर्माण पर 06.35 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन जेटी का क्षेत्रफल 1558 वर्ग मीटर होगा। सहायक अभियंता राजबहादुर सिंह ने बताया कि बोट जेटी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगी। प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह कहते हैं कि यह...