अमरोहा, अक्टूबर 23 -- अमरोहा, संवाददाता। बिरादरान-ए-कुरैश की ओर से मंगलवार रात कैलसा बाईपास स्थित बैंक्वेट हाल में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। 14 जोड़े शादी के बंधन में बंधने के बाद एक-दूजे के हो गए। अतिथियों ने नवदंपत्तियों को दुआएं दीं। गौरतलब है कि बिरादरान-ए-कुरैश अमरोहा की ओर से हर साल सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, लेकिन, बीते साल किन्हीं कारण यह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सका था। संगठन का सामूहिक विवाह समारोह का उद्देश्य समाज में एकता, भाईचारा तथा आपसी प्रेम को बढ़ावा देने के साथ ही शादियों में होने वाले फिजूल खर्च को कम करना है। समारोह में अमरोहा के अलावा मुंबई, जयपुर, दिल्ली, मुरादाबाद, संभल, नौगावां सादात, हसनपुर आदि शहरों के बिरादरान-ए-कुरैश ने शिरकत की। विशेष रूप से अमेरिका से प्रसिद्ध शायर डा.नूर ...