नवादा, जनवरी 29 -- नवादा, निज प्रतिनिधिइस साल नए सत्र में पहली से आठवीं तक के ढाई लाख बच्चों को सत्र शुरू होते ही किताबें उपलब्ध करा दी जाएगी। समय रहते विभागीय कवायद शुरू होने से बच्चों को किताबें मिलने में परेशानी नहीं होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में किताबें स्कूलों तक पहुंचा दी जाएगी, ताकि बच्चों को 15 अप्रैल से पहले किताबें मिल जाए। उन्होंने बताया कि अभी से ही प्रखंडों में किताबों की खेप बिहार प्रकाशकों की ओर से भेजी जा रही है। अभी तक जिले के नवादा, रोह, कौआकोल, पकरीबरावां, वारिसलीगंज, काशीचक, नरहट, हिसुआ, नारदीगंज, गोविन्दपुर, सिरदला, अकबरपुर, मेसकौर व रजौली प्रखंड में करीब पचास हजार किताबें भेजी जा चुकी है। इनमें पहली से चौथी और छठी व सातवीं की किताबें शामिल हैं। नए शैक्षणिक सत्र मे...