बोकारो, नवम्बर 28 -- सेल बोकारो इस्पात संयंत्र के कोक-ओवन सुदर्शन कैंटीन में केन्द्र सरकार के मजदूर विरोधी श्रम कानून के विरोध में व मजदूर हित के अन्य ज्वलंत मुद्दो के समर्थन मे गुरूवार को क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ सम्बद्ध हिन्द मजदूर सभा की बैठक हुई। संघ के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा केन्द्र सरकार का नया श्रम कानून मजदूर वर्ग को गुलाम बनाने की साजिश है। 44 मजदूर हित के श्रम कानून को खत्म कर 04 कोड लागू करना प्रत्यक्ष रूप से मजदूरो के अधिकारो का हनन है। इस कानून से सिर्फ ठेका मजदूरो का हीं शोषण नहीं होगा नियमित कामगार भी गुलामी की जिन्दगी को मजबूर होंगे। भिलाई में मेन पावर की कटौती की घोषणा इसी काले श्रम कानून से प्रेरित है।यूनियन नये श्रम कानून के पुरजोर विरोध के लिये प्रतिबद्ध है। जबकि ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्...