सीवान, नवम्बर 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद के माल गोदाम से राष्ट्रव्यापी मार्च के तहत बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ, ऐक्टू ने बुधवार को मार्च निकाला। मार्च जेपी चौक के रास्ते नगर परिषद के गेट पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। मार्च का नेतृत्व कर रहे मजदूर यूनियन के राज्य सचिव अमित शाह ने कहा कि नया श्रम कानून मजदूर वर्ग को कंपनी राज का गुलाम बना देना चाहती है। पूरे देश में इस कानून का विरोध हो रहा है। मोदी सरकार जनता को पूंजीपतियों सामंतवाद के आग में लगातार झोंकती जा रही है। एक ही बार में पुराने 29 श्रम कानूनों को रद्द कर दिया गया और उसकी जगह चार नए लेबर कोड लागू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यहां 8 घंटे की जगह 12 घंटा मजदूरों को काम करवाया जायेगा। इसमें मजदूरों का शोषण होगा। मजदूरों की मांग है कि सामान काम का स...