नई दिल्ली, मई 28 -- टीवी की सबसे चहेती अनुपमा अब एक नई और दिल को छू लेने वाली भूमिका में नजर आने वाली हैं। जी हां, रुपाली गांगुली जल्द ही एक टॉक शो 'दिल की बातें' में बच्चों की मेंटर और दोस्त के रूप में नजर आएंगी। इस मिनी सीरीज में वो छोटे बच्चों के साथ खुलकर बातें करती दिखेंगी - वो भी हंसी, इमोशन्स और दिल से जुड़े मुद्दों के साथ। शो का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है और फैंस काफी एक्साइटेड हैं। प्रोमो में बच्चे अनुपमा से मजेदार, लेकिन चैलेंजिंग सवाल पूछते हैं और अपने पर्सनल स्ट्रगल्स भी शेयर करते हैं। अनुपमा उर्फ रुपाली उन्हें बड़े प्यार और समझदारी से जवाब देती हैं! शो की खास बात ये है कि इस टॉक शो में रुपाली का वही पुराना अपनापन और बच्चों की मासूमियत भरी दुनिया देखने को मिलेगी। 'दिल की बातें' सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि वो एहसास है जो हंसाएगा,...