सहारनपुर, अप्रैल 23 -- देवबंद दारुल उलूम नया शिक्षण सत्र प्रारंभ होने से पूर्व एक बार फिर तलबा (छात्र) को जारी हिदायतों (गाइड लाइन) में मल्टी मीडिया एवं एंड्रायड मोबाइल के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंगलवार को संस्था ने बाकायदा नोटिस बोर्ड पर उक्त आदेश चस्पा कर मल्टी मीडिया फोन चलाने पर निलंबन की चेतावनी दी है। दारुल उलूम के दारुल इकामा (छात्रावास) प्रभारी मौलाना अशरफ अब्बास की ओर से नया शैक्षिक सत्र आरंभ होने से पूर्व चस्पा नोटिस में तलबा को जारी गाइडलाइन में तलबा से एंड्रायड फोन का इस्तेमाल न करने का आह्वान किया है। हालांकि उक्त नोटिस पिछले दो-तीन वर्षो से नया शैक्षिक सत्र प्रारंभ होने से पूर्व जारी किया जाता है। हालांकि इस बार ईद के बाद एंट्रेस (प्रवेश परीक्षा) देने आए तलबा को अन्य गाइडलाइन के साथ उक्त हिदायत भी जारी की गई थी। कहा...