सुपौल, अप्रैल 29 -- सुपौल, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। नए वक्फ कानून के खिलाफ सोमवार को इमारत-ए-शरिया, फुलवारी शरीफ, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सहित अन्य संस्थाओं की अपील पर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ अन्य समुदाय के लोग व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। ईदगाह मैदान में आयोजित सभा में मौजूद लोगों ने नगर के मुख्य मार्ग हुसैन चौक, महावीर चौक, लोहिया नगर चौक, अंबेडकर चौक होते हुए नगर का भ्रमण कर नए वक्फ कानून का विरोध जताया। इमारत-ए-शरिया के उप सचिव मुफ्ती सोहराब नदवी ने कहा कि नया वक्फ कानून मुसलमान के लिए काला कानून जैसा है। वक्फ की संपत्ति जैसे- मस्जिद, ईदगाह, कब्रस्तिान एवं मदरसा मुसलमानों द्वारा स्वयं दान की गई संपत्ति है, जिसकी देखरेख वह स्वयं कर रहे हैं, लेकिन सरकार इ...