पूर्णिया, मई 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ देशभर में उठ रही आवाजों के बीच आज पूर्णिया और अररिया में दो बड़े शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों और जनसभाओं का आयोजन हुआ, जिसमें सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, "यह वक्फ पर हमला नहीं, बल्कि संविधान पर हमला है। वक्फ केवल बहाना है, असली मंशा इस देश में मनुस्मृति को लागू करना है। ये लोग धार्मिक भावनाओं को भड़काकर देश के गरीब, पिछड़े, दलित, आदिवासियों को गुलाम बनाना चाहते हैं।" उन्होंने कहा कि, जब देश में नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक की सरकारें थीं, तब हिन्दू कभी खतरे में नहीं था। लेकिन मोदी सरकार आते ही हर चीज़ को हिन्दू-मुसलमान में बांट दिया गया। आखिर ऐसा ...