भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर में नया रॉयल एनफील्ड डीलरशिप मां कामाख्या मोटर्स का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर बिहार सेल्स हेड रोशन मैथ्यू व सर्विस हेड गोपी राजन जैसे रॉयल एनफील्ड अधिकारियों की गरिमामयी मौजूदगी ने समारोह को और भी खास बना दिया। डीलर प्रिंसिपल पंकज सिंह ने बताया कि शोरूम में नई मोटरसाइकिलों की बिक्री के साथ-साथ अत्याधुनिक सर्विस सेंटर की सुविधा उपलब्ध है। यहां ग्राहकों को उचित मूल्य पर बेहतरीन सेवा, कस्टमर केयर और त्वरित समस्या समाधान की सुविधा मिलेगी। त्योहारों के सीजन में ग्राहकों ने उत्साहपूर्वक बुकिंग शुरू कर दी है। नए जीएसटी के लाभ के कारण 350 सीसी क्लासिक जैसे मॉडलों पर लगभग Rs.21 हजार रुपए तक की बचत होगी। उद्घाटन समारोह में स्थानीय विजय, आदर्श, अनीश, सुरेश, मनोज, अंजुम, महफूज, आफताब, नेहा, राकेश ...