नई दिल्ली, अगस्त 14 -- भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एमजी विंडसर ईवी (MG Windsor) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जुलाई 2025 में इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार की 4,308 यूनिट्स बिकीं, जो अब तक का सबसे बड़ा मासिक आंकड़ा है। इसके साथ ही विंडसर (Windsor) ईवी ने लगातार 10वें महीने भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली EV का खिताब अपने नाम कर लिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी बिक्री रिपोर्ट पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- SUV बाजार में इस कंपनी की तूफानी रफ्तार, मारुति को पछाड़ने से बस एक कदम दूरबिक्री और मार्केट ग्रोथ में जबरदस्त उछाल अक्टूबर 2024 में लॉन्च के बाद से 35,000 यूनिट से ज्यादा की बिक्री हुई है। Q2 CY2025 में MG का EV मार्केट शेयर 28% से बढ़कर 32% हो गया। इसी दौरान विंडसर (Windsor) की औसत मासिक बिक्री में 17% की बढ़त हुई। अक्टूबर 20...