नई दिल्ली, फरवरी 14 -- महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9e और BE 6 ने बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन कमाल कर दिया। दोनों ईवी को पहले ही दिन 30,179 यूनिट बुकिंग मिली। इस दौरान दोनों कारों को रिकॉर्ड 8,472 करोड़ रुपये की बुकिंग वैल्यू हासिल हुई। इन मॉडलों के टॉप-रेंज वैरिएंट की डिलीवरी मार्च जबकि दूसरे वैरिेएंट की डिलीवरी जून से लेकर अगस्त तक शुरू होगी।।कुछ ऐसी रही बुकिंग महिंद्रा XEV 9e को 16,900 से ज्यादा बुकिंग मिली हैं। जबकि BE 6 को पहले ही दिन 13,279 ऑर्डर मिले हैं। दिलचस्प बात यह है कि XEV 9e ने MG Windsor EV के पहले दिन की 15 हजार यूनिट बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। खास बात यह है कि 73 पर्सेंट ग्राहकों ने टॉप-एंड पैक थ्री वैरिएंट को चुना जो 79 kWh बैटरी पैक के साथ आती है। यह भी पढ़ें- टाटा की इस नई-नवेली SUV पर आधे लाख तक की छ...