प्रयागराज, जनवरी 29 -- प्रयागराज एयरपोर्ट ने मंगलवार को हवाई यात्रा के लिहाज से एक नया रिकॉर्ड बनाया। 28 जनवरी को कुल 8378 यात्रियों ने प्रयागराज एयरपोर्ट से सफर किया, जो अब तक के आंकड़ों में सबसे अधिक है। इनमें ज्यादातर यात्री मौनी अमावस्या स्नान के लिए प्रयागराज आए। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार मंगलवार को 28 उड़ानें प्रयागराज पहुंचीं और इतनी ही उड़ानें यहां से रवाना हुईं। इनमें इंडिगो की नौ, एलाइंस एयर पांच, अकासा की तीन, स्पाइस जेट की छह, एयर इंडिया की दो फ्लाइट शामिल रहीं। प्रयागराज एयरपोर्ट पर फ्लाइट से कुल 4336 यात्री पहुंचे, वहीं 4042 यात्री प्रयागराज से दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरे। इसके अलावा तीन निजी उड़ानें भी आईं और वापस गईं जिसमें कुल 29 यात्री शामिल थे। महाकुम्भ में यात्रियों की सुविधा के लिए विमानन कंपनियों ने फ्लाइट की संख्य...