लखीसराय, सितम्बर 23 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में आम लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशासन ने नया कदम उठाया है। डीएम मिथिलेश मिश्र ने बताया कि 22 सितंबर से 10 अक्टूबर तक प्रत्येक पंचायत भवन में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। इन कैंपों के माध्यम से नया राशन कार्ड बनाने, पुराने कार्ड में नाम जोड़ने और अन्य सुधार से संबंधित कार्य किए जाएंगे। डीएम ने कहा कि जिले में कुल 8 हजार नए राशन कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक अधिकारियों और कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी पात्र परिवार वंचित न रहे, इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। पंचायत प्रतिनिधियों और जीविका समूह की मदद से ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी...