चंदौली, नवम्बर 26 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। नया राशन कार्ड बनाने का कार्य बीते दो माह से ठप पड़ा हुआ है। केवाइसी नहीं होने के कारण कुछ परिवार के सदस्यों का नाम जुट नहीं पाया है हालाकि जिले में 90 प्रतिशत हर कार्ड की केवाइसी पूरा कराया जा चुका है। जिले में अब तक कुल ग्रामीण क्षेत्र में पाथ गृहस्थी और अन्त्योदय की 3 लाख 28 हजार बने है। नगरी क्षेत्र में 25 हजार 909 कार्ड बनाये गये है। ग्रामीणों ने जल्द नया राशन कार्ड बनाने और नाम जोड़ने का काम शुरू करने की मांग किया है। जिससे पात्र लोगों को सरकार की योजना का लाभ मिल सके। सकलडीहा तहसील के सकलडीहा,चहनिया और धानपुर सहित कुल तीन विकासखंड हैं। इसके अलावा सदर,चकिया,नौगढ़ तहसीलों में भी पाथ गृहस्थी और अन्त्योद कार्ड बनाये गये है। इस क्रम में जिले में कुल ग्रामीण क्षेत्र में पाथ गृहस्थी और अन्त...