रामपुर, अगस्त 1 -- शासन से मंजूर एक और टाउनशिप को धरातल पर उतारने के लिए रामपुर विकास प्राधिकरण ने कवायद शुरू कर दी है। किसानों से जमीन की खरीद-फरोख्त की जाने लगी है। अगले सप्ताह से जमीनों की रजिस्ट्री का काम शुरू हो जाएगा। यह टाउनशिप नैनीताल बाईपास स्थित आउटर रिंग रोड पर 264 एकड़ में बनाई जाएगी, जिस पर लगभग 888.22 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मालूम हो कि फरवरी माह में आरडीए की नया रामपुर बसाने की प्लानिंग की और प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन से आवासीय योजना-1 के तहत यूपी की सबसे बड़ी गेट बंद टाउनशिप को मंजूरी मिली थी। जबकि, अप्रैल में शासन ने इसी टाउनशिप के सामने एक और टाउनशिप बनाने के आरडीए के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। जिसे धरातल पर उतारने की कवायद आरडीए ने शुरू कर दी है। यहां बसेगी टाउनशिप आउटर रिंग रोड पर नया रामपुर के रूप में रामपुर विकास प्...