रामपुर, सितम्बर 27 -- नया रामपुर...थीम पर विकास को रफ्तार दे रहे आरडीए की एक और टाउनशिप को शासन से मंजूरी मिल गई है। यह टाउनशिप नैनीताल बाईपास स्थित आउटर रिंग रोड पर करीब 264.26 एकड़ में बनाई जाएगी, जिसके लिए 334 करोड़ रुपये से जमीन खरीदी जाएगी। मालूम हो कि पूर्व में आरडीए की नया रामपुर बसाने की प्लानिंग की और प्रस्ताव शासन को भेजा था। प्राधिकरण द्वारा ग्राम भमरौआ एवं पहाड़ी में प्रस्तावित 264.26 एकड़ क्षेत्रफल की आवासीय योजना को शुक्रवार को कैबिनेट बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा शहरी विस्तारीकरण एवं नये शहर विकास योजना के अन्तर्गत स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण पर लगभग 334.00 करोड़ व्यय होने का अनुमान है। शासन द्वारा इस योजना हेतु शीट कैपिटल के रूप में भू-अधिग्रहण की आधी धनराशि अर्थात 167.00...