पटना, अप्रैल 26 -- शोषित समाज दल की ओर से रवीन्द्र भवन में शनिवार को एक नया राजनीतिक विकल्प के लिए शोषित अधिकार रैली का आयोजन किया गया। शोषित समाज दल के महामंत्री अखिलेश कुमार ने कहा कि राजनीतिक तीसरा मोर्चा गठबंधन के साथ मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 243 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए जाएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र कटियार ने कहा कि आजादी के 78वर्षों में सिद्धान्त विहीन राजनीति ने देश को कमजोर किया है। संयोजक वीवी सिंह ने कहा कि देश में राजनीतिक परिवर्तन बहुत बार हुआ, लेकिन व्यवस्था परिवर्तन नहीं हुआ है। मौके पर डॉ. महबूब आलम अंसारी, विद्या नंद राम, सिद्धनाथ कुमार, डॉ. विनय सिंह, कौशल किशोर सिंह, भीम राम, नवल किशोर कुशवाहा और संजय श्याम शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...