बोकारो, अक्टूबर 9 -- बुधवार को नया मोड़ बिरसा चौक में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पर हुए हमले के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता घनश्याम चौधरी व बोकारो जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव ने कहा कि सनातन की आड़ लेकर मनुवादी वकील ने भारत के दलित मुख्य न्यायाधीश पर जूता उछालने का काम किया। ऐसी घटनाओं से साफ परिलक्षित होता है कि केंद्र सरकार की मौन सहमति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में सभी संवैधानिक संस्थाओं पर तीव्र आक्रमण किया जा रहा है। अब तो सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस तक पर लगातार आक्रमण किया जा रहा है। जहां कुछ दिन पहले भारत के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के खिलाफ भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने खुलेआम कहा था कि देश में धार्मिक युद्ध...