नई दिल्ली, मार्च 28 -- फॉक्सवैगन इंडिया ने नई जनरेशन की टिगुआन आर-लाइन को बाजार में पेश करने से पहले आधिकारिक तौर पर टिगुआन को अपनी वेबसाइट से हटा लिया है। यह मॉडल एकमात्र एलिगेंस वर्जन में उपलब्ध था। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 38.17 लाख रुपए थी। दरअसल, कंपनी की वेबसाइट पर अब सिर्फ नई टिगुआन आर-लाइन ही नजर आ रही है। यानी जिन ग्राहकों को टिगुआन का पुराना मॉडल खरीदना है वो इसे नहीं खरीद सकते। कंपनी द्वारा वेबसाइट से इस हटाने से इस बात का भी पता चलता है कि इसका पुराना स्टॉक भी शायद खाली हो चुका होगा। टिगुआन भारत के लिए ब्रांड का मॉडल था। यह 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन से लैस था, जिसे सात-स्पीड DSG गियरबॉक्स से जोड़ा गया था। यह मोटर 187bhp और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता था। अब अपकमिंग टिगुआन आर-लाइन भी समान कैपेसिटी वाला इंजन दिया है, जिसमें 201bh...