मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- मुरादाबाद। नया मुरादाबाद 16 बी के लोगों को पीने की पानी की समस्या से निजात मिलने वाली है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा कालोनी में नलकूप लगाया जाएगा। टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जल्द ही पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी। मझोला थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित नया मुरादाबाद 16 बी कालोनी में रहने वाले लोग पीने के पानी की समस्या से आए दिन परेशान होते रहते थे। पिछले दिनों मोटर फुंकने से तीन दिनों तक लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के निर्देश पर समस्या का समाधान कराया गया था। कालोनी में रहने वाले नवीन गोयल, विद्या देवी, विपिन, देव कुमार आदि ने नलकूप लगाए जाने की मांग की थी। इसके बाद ही उपाध्यक्ष के द्वारा समस्या को गंभीरता से लेते हुए नलकूप ल...