मुरादाबाद, दिसम्बर 18 -- मुरादाबाद। नया मुरादाबाद के सेक्टर-16 स्थित समृद्धि विहार आवासीय योजना का विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गंदगी देखकर वीसी एमडीए ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आवासीय योजना की मूल भावना के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों द्वारा बिना वैध आवंटन या नियमों के विपरीत भवनों पर कब्जा किया गया है, उन्हें चिन्हित कर भवनों से बाहर किया जाएगा। निरीक्षण के समय प्रभारी संपत्ति अधिकारी रामप्रकाश, मुख्य अभियंता पंकज पांडेय व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...