मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- एमडीए प्रथम बिजली घर में बीसीबी बदलने की वजह से मंगलवार को करीब तीन घंटे तक बिजली गुल रही है, इससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। हालांकि, चार घंटे बाद सप्लाई बहाल कर दी गई थी। एमडीए प्रथम बिजली घर में लगी बीसीबी में खराबी आने की वजह से उसे बदलने के लिए अधिकारियों की ओर से मंगलवार को शटडाउन लिया गया। अपराह्न 11 बजे से 2 बजे तक काम चला है। इसकी वजह से करीब तीन घंटे से अधिक समय सप्लाई बंद रही, इससे नया मुरादाबाद, मनोहरपुर समेत कई क्षेत्रों में बिजली बाधित रही। इस बिजली घर से चार हजार उपभोक्ताओं के घरों को सप्लाई दी जा रही है। ऐसे में तीन घंटे तक 15 से 20 हजार उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ा। एसडीओ एमडीए प्रथम सर्वेश कुमार ने बताया कि, मशीन में दिक्कत आ गई थी। इसकी वजह से इसे बदलने के लिए शट डाउन लिया ग...