मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मुरादाबाद। नया मुरादाबाद विकास समिति के लोग शनिवार को एमडीए सचिव अंजूलता से मिले। बताया कि सेक्टर तीन एवं सेक्टर आठ नया मुरादाबाद में अभी तक जल आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जबकि नया मुरादाबाद को बसे हुए 10 वर्ष से अधिक हो गए हैं। पार्कों की साफ-सफाई भी नहीं हो रही है। सेक्टर तीन और 10 के बीच 60 मी मार्ग पर डिवाइडर पर लगी स्ट्रीट लाइट कई महीनों से बंद हैं। जिससे रास्ते पर अंधेरा छाया रहता है। इस दौरान अध्यक्ष मनीष शर्मा, उपाध्यक्ष डॉक्टर सुनील कुमार, सचिव इंजीनियर विपिन कुमार,अशोक कुमार, पंकज कुमार, बंटी, बबलू यादव, अंकुर गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...