महाराजगंज, दिसम्बर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मतदाता सूची में नया वोटर बनने के लिए युवाओं को भी एसआईआर से गुजरना होगा। फार्म 6 के साथ उन्हें घोषणा पत्र भर कर देना होगा। इसमें पूर्व एसआईआर की मतदाता सूची के आधार पर विवरण देना होगा। यह भी बताना होगा कि उनके माता-पिता या अभिभावक पिछले एसआईआर में किस राज्य, जिला व विधानसभा क्षेत्र के मतदाता थे। उनका भाग संख्या व क्रम संख्या का भी विवरण देना होगा। जिले में 19 लाख 92 हजार 459 मतदाता हैं। इन सभी का वर्तमान समय में एसआईआर चल रहा है। इसमें मतदाताओं को 2003 की मतदाता सूची में शामिल अपने नाम के अलावा माता-पिता, दादा-दादी या नाना-नानी की मतदाता सूची से मैपिंग करानी पड़ रही है। इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य यह है कि मतदाता सूची में देश के नागरिकों का ही नाम रहे। पिछले 23 वर्ष में जो कहीं से आकर जिल...