बक्सर, जनवरी 27 -- पेज पांच की लीड ------ कार्रवाई चंडीगढ़ से दरभंगा भेजा जा रही थी शराब की खेप, गुप्त सूचना पर बरामद मुर्गीचारा के बीच बने तहखाना में छिपाई थी शराब, ट्रक चालक गिरफ्तार मोबाइल के आधार पर पुलिस शराब तस्करों के बारे में पता लगाने में जुटी फोटो संख्या-17, कैप्सन- सोमवार को नया भोजपुर में जब्त ट्रक से बरामद शराब को उतारते मजदूर। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। आरा-बक्सर फोरलेन पर नया भोजपुर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के समीप सोमवार को पुलिस ने मुर्गी दाना लदे ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। बरामद विदेशी ब्रांड के शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। मोबाइल और ट्रक चालक से पूछताछ कर पुलिस तस्करों तक पहुंचने की कोशिश में है। हालांकि अभी तक पुलिस को शराब के तस्करों के बा...