बक्सर, नवम्बर 16 -- कार्रवाई टीम ने त्वरित छापेमारी कर उसे रंगेहाथ पकड़ लिया शराब के नशे में एक अन्य युवक को हिरासत में लिया डुमरांव, संवाद सूत्र। नया भोजपुर थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने शराब के धंधे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र के कांव नदी के तट पर छापेमारी कर नया भोजपुर निवासी संजय यादव को 50 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी काफी दिनों से अवैध देसी शराब के निर्माण और आपूर्ति में शामिल था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी कर उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। पुलिस ने जब्त शराब के मामले में कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबार में लिप्त लोगों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इसी क्रम में पुलि...