लखनऊ, जून 18 -- लखनऊ, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 साल सफल कार्यकाल को लेकर बुधवार को शक्ति केंद्रों पर चौपाल का आयोजन किया गया है। शंकरपुरवा कामाख्या गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित चौपाल में भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार, जातिवाद और परिवारवाद को दूर करने का कार्य किया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नया भारत न झुकता है न डरता है और न पीठ दिखता है। हमने दुश्मन की सीमा में घुसकर आतंकवाद को खत्म कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना, उज्जवला, सौभाग्य योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं से आमजन के जीवन में खुशहाली आई है। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत चौथी अर्थव्यवस्था बना है। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया क...