नई दिल्ली, मई 7 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। आपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए देशभर से सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की गई है। भाजपा के शीर्ष नेताओं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने में सक्षम और दृढ़ संकल्पित है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर कहा है कि उन्हें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। आपरेशन सिंदूर, पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या पर भारत का जवाब है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड...