पूर्णिया, अगस्त 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा नेता डा. संजीव कुमार ने कहा कि आज का भारत पहले जैसा नहीं है, जो विदेशी दबाव में निर्णय ले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और निर्णायक बन चुका है। डा. संजीव कुमार ने कहा कि ट्रम्प जैसे वैश्विक नेता अपने आर्थिक हित साधने के लिए भारत पर दबाव बनाना चाहते हैं, लेकिन मोदी सरकार की नीति स्पष्ट है - राष्ट्रहित सर्वोपरि। भारत अब कड़े और साहसिक निर्णय लेने में संकोच नहीं करता। उन्होंने जोर देकर कहा कि वर्तमान सरकार ने देश के स्वाभिमान और सम्मान से कभी समझौता नहीं किया है। डा. संजीव कुमार के अनुसार ट्रम्प के टैरिफ जैसे बयान अब भारत को डराने वाले...