बिहारशरीफ, मार्च 8 -- महिला दिवस पर विशेष : नया बिहार निर्माण में अग्रणी आधी आबादी : डॉ. निर्मला बदलते बिहार की नई तस्वीर दिखा रहीं साइकिल से बेखौफ स्कूल जातीं बच्चियां विकसित बिहार की सीढ़ियां तय करने में आत्मविश्वास से लबरेज महिलाओं की भी अहम भूमिका बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। बीमारू राज्य की सूची से बिहार निकल चुका है। प्रगति के पथ पर विकास की इस नई यात्रा में राज्य के नेतृत्वकर्ता द्वारा सामाजिक न्याय के साथ विकास के नारा को अंगीकार किया गया है और आधुनिक बिहार के सामाजिक बदलाव ने बिहार की महिलाओं की केंद्रीय भूमिका को महत्वपूर्ण स्थान दिया है। बदलाव की इस बयार का बहना इक्कीसवीं सदी के पहले दशक में ग्रामीण इलाकों में देखा गया, जहां स्कूल जातीं बच्चियां घरों से साइकिल से निकली और पूरे आत्मविश्वास से लबरेज होकर स्कूली शिक्षा को पूर्ण ...