नोएडा, अक्टूबर 30 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में स्काडा योजना के तहत बिजली ढांचे के विकास का कार्य जल्द शुरू होगा। इसका सर्वेंक्षण लगभग पूरा हो चुका है। अब जमीनी स्तर पर काम शुरू किया जाएगा। इसमें पुराने बिजली ढांचे को सुदृढ़ करने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही नया बिजली ढांचा भी विकसित किया जाएगा। जिले में केंद्र और प्रदेश सरकार की संयुक्त योजना के तहत स्काडा योजना के तहत बिजली ढांचे को सुधारने का कार्य किया जाना है। इसके लिए बीते दिनों विद्युत निगम द्वारा सर्वेक्षण का कार्य किया गया। अब रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अब नई व्यवस्था के तहत अभियंताओं की तैनाती के बाद बिजली ढांचे को सुधारने का कार्य शुरू किया जाएगा। साथ ही बिजली लाइनों की क्षमता वृद्धि का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा जरूरत के अनुसार नई बिजली लाइनें भी डाली जा...