धनबाद, मई 21 -- धनबाद, संवाददाता। बिजली विभाग की ओर से नई पहल शुरु की है। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। नया बिजली कनेक्शन लेने वालों को अब बिल के लिए इंतजार नहीं करना होगा। नया कनेक्शन लेने पर लग रहे स्मार्ट मीटर,जिसे विभाग मीटर अपडेट करते ही प्रीपेड मोड में बदल दिया जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं के पंजीकृत मोबाइल पर बिल का मैसेज एक-दो महीने में आएगा। इससे उपभोक्ताओं को भुगतान करने में राहत होगी। जबकि पूर्व की व्यवस्था ऐसी थी कि कनेक्शन लेने के बाद मीटर लगा दिया जा रहा था। लेकिन उपभोक्ता संख्या आने में डेढ़-दो साल तक लग रहा था। इससे लोगों को एक साथ अधिक बिल आने का डर बना रहता था। जिले में 70 हजार से अधिक प्रीपेड मोड में चल रहा मीटर विभागीय कर्मचारियों को जिले में 95 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगाया गया है। इसमें 70 हजार से अधिक घरों में प्...