जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- जुगसलाई थाना क्षेत्र के नया बाजार वार्ड संख्या 9 में सोमवार शाम एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता उषा देवी (60 वर्ष) ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इनमें अमन कसेरा (25 वर्ष), राहुल कसेरा (22 वर्ष), संगीता देवी (45 वर्ष) और हरिश कसेरा (55 वर्ष) शामिल हैं। चारों एक ही परिवार के सदस्य हैं और सभी नया बाजार वार्ड नंबर 9 के निवासी हैं। वादी उषा देवी ने अपने आवेदन में बताया कि सोमवार की शाम किसी आपसी विवाद को लेकर चारों अभियुक्त उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो सभी ने मिलकर मारपीट की और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। घटना म...