दरभंगा, जनवरी 10 -- दरभंगा। स्टेशन रोड दुकानदार संघ, दरभंगा के बैनर तले संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मिश्रा उर्फ पुट्टू मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई। इसमें एलिवेटेड रोड निर्माण के कारण दुकानें तोड़े जाने पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने दुकानें तोड़े जाने से पहले हराही तालाब के पूर्व भिंडा पर स्थित बिहार सरकार की जमीन पर बाजार बनाकर आवंटित करने की मांग की। इसेक साथ ही घोषित कार्यक्रम के तहत प्रमंडलीय मुख्यालय के समक्ष धरनास्थल पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन पर चर्चा की गयी। संघ के मुख्य संरक्षक सह हम श्रमिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके दत्ता ने कहा कि दरभंगा के सर्वांगीण विकास के मद्देनजर ऐलिवेटेड रोड शुरू करने से पहले मानवीय और संवैधानिक पहलुओं पर जिला प्रशासन को स्थानीय दुकानदारों के साथ सामूहिक रूप से रणनीति बनानी चाहिए ताकि क...