बक्सर, अगस्त 19 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के नया बाजार स्थित चर्च में महज सत्रह दिनों के भीतर तीन बार चोरी की घटना हुई। ग्रिल, बैटरी, लोहे का पाइप वगैरह चुरा लिया गया। इस मामले में सेवा धाम के फादर चार्ल्स आइसक साह ने टाउन थाना में एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। फादर के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान नया बाजार निवासी राजू राम के रूप में हुई है। लिहाजा उन्होंने उसके खिलाफ टाउन थाना में नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस अब राजू की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...