नोएडा, जून 28 -- नोएडा। सेक्टर-52 स्थित विद्युत उपकेंद्र से फीडर नंबर छह का वाईफरकेशन (बंटवारा) कर नया फीडर नंबर 10 शुरू किया गया है। इसके जरिए सेक्टर-71 की जागृति, मेट्रो और साईं अपार्टमेंट को जोड़ा गया है। इससे इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता प्रथम विवेक पटेल ने बताया कि सेक्टर-52 के विद्युत उपकेंद्र पर पहले फीडर नंबर छह पर अत्यधिक लोड होने के कारण बिजली आपूर्ति में बार-बार व्यवधान की शिकायतें मिल रही थीं। इस समस्या को दूर करने के लिए फीडर का बंटवारा कर नया फीडर नंबर 10 शुरू किया गया है। इस नये फीडर से सेक्टर-71 की तीन प्रमुख आवासीय सोसाइटी को जोड़ा गया है, जिससे बिजली का लोड संतुलित होगा और आपूर्ति निर्बाध रहेगी। इस परियोजना के तहत नये फीडर की क्षमता को क्षेत्र की ...