उन्नाव, जुलाई 28 -- अचलगंज। विद्युत उपकेंद्र से सम्पर्कित 11 केवीए रानीगंज के नवीन फीडर का सोमवार को क्षेत्रीय विधायक आशुतोष शुक्ल ने फीता काट कर लोकार्पण किया। 30 लाख की लागत से इस फीडर का निर्माण होने से 40 गांवों पर पड़ने वाला अनावश्यक लोड कम हो जाएगा।इससे उपभोक्ताओं को समुचित आपूर्ति मिल सकेगी। गौर करे कि33 केवी अचलगंज उपकेंद्र रानीगंज और कोलुहा गाड़ा क्षेत्र के 70 गांवों को आपूर्ति मिलती रही है लोड अधिक होने से आएदिन तकनीकी समस्याएं उत्पन्न होती रही है। विद्युत विभाग ने आरडीएसएस योजना के तहत 30 लाख की लागत से एक नई ट्राली लगवाकर रानीगंज और कोलुहागाड़ा का फीडर अलग अलग कर दिया है। अब दोनों फीडरो पर लोड कम हो जाने से उपभोक्ताओं को शासन की मंशा के अनुरूप आपूर्ति मिल सकेगी। रानीगंज नए फीडर का उद्घाटन करते हुए भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ल ...