जामताड़ा, अक्टूबर 31 -- रानीडीह श्यामपुर में त्रिपुरसुंदरी दुर्गा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ जामताड़ा,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के रानीडीह श्यामपुर में त्रिपुरसुंदरी दुर्गा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। पंडित विश्वजीत चक्रवर्ती एवं सनत चक्रवर्ती ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कराई। इस संबंध में जानकारी देते हुए रघुनाथ गोस्वामी ने बताया कि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया जा रहा है। दूसरे दिन पंचोपचार पूजा सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य यजमान के रूप में अश्वनी गोस्वामी एवं रूबी गोस्वामी शामिल हुए। बताया गया कि 16 आना समिति द्वारा आयोजित इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। ...