गंगापार, जून 20 -- मेजा ऊर्जा निगम से उत्तर लगभग छह किलोमीटर शाहपुर कला गांव के पश्चिम टोंस नदी कलकल करती हुई बहती है। टोंस नदी के बीच ऊंचे-नीचे पत्थरों से टकराकर बहने वाला पानी झरने की तरह दिखाई देता हैं, जो लोगों के मन को मोहित कर लेता है। इस दुर्गम स्थान पर प्रतिदिन जनपद ही नहीं गैर जनपदों से भारी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि टोंस नदी का आधा भाग कौधियारा थाना क्षेत्र जबकि आधा हिस्सा मेजा थाना के शाहपुर कला में आता है। शाहपुर कला गांव के बब्बू ने बताया कि साहब, पटपर नाम से विख्यात इस स्थान पर दो वर्ष पहले ऐसी भीड़ नहीं होती थी। लोग अवकाश के दिनों में मिर्जापुर के विडंम फाल, सोनभ्रद के मुक्खाफाल व मिर्जापुर के सिद्धनाथ दरी जाते थे। अब सभी युवाओं के लिए शाहपुर कला गांव के पास पटपर नामक स्थान पिकनिक स्थल हो गया...