नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- नई डस्टर ग्लोबल मार्केट में बेची जा रही है। अगले साल तक इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाना है। इस बीच, ग्लोबल मार्केट में डस्टर पिक-अप नाम से एक नया पिकअप ट्रक वर्जन लॉन्च किया है। ये देखने में काफी स्टाइलिश है। मार्केट में इसका मुकाबला इसुजु और टोयोटा के मॉडल से होगा। डस्टर ने यूके में डस्टर कार्गो नाम से एक नया वैन वर्जन और रोमानिया में डस्टर पिक-अप नाम से एक नया पिकअप ट्रक वर्जन लॉन्च किया है। बता दें डेसिया और रेनो यह दिखा रहे हैं कि डस्टर प्लेटफॉर्म में दिखने से कहीं ज्यादा कुछ है। यह पहली बार नहीं है जब डस्टर का पिकअप ट्रक वर्जन लॉन्च हुआ है। डस्टर ओरोच (पिछली पीढ़ी) भी थी, जो डस्टर पर बेस्ड एक फैक्टरी-बिल्ट एक्सटेंडेड व्हीलबेस वाला पिकअप ट्रक था। रोमानिया में डेसिया द्वारा प्रदर्शित नया पिकअप वर्जन ओरो...