प्रयागराज, सितम्बर 17 -- प्रयागराज। नगर निगम की चौहद्दी में लागू होने वाला नया नामांतरण शुल्क नई रजिस्ट्री पर ही लागू होगा। नया नामांतरण शुल्क लागू होने से पहले किसी भवन या जमीन की रजिस्ट्री पर पुराना शुल्क ही देना होगा। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नया नामांतरण शुल्क कब से लागू किया जाएगा। शासन से जारी प्रस्तावित नामांतरण शुल्क को नगर निगम सदन ने पिछले गुरुवार को पास कर दिया। अब शासन से प्रस्तावित दरों पर लोगों से आपत्ति और सुझाव मांगे जा रहे हैं। नगर निगम कार्यकारिणी से आपत्ति और सुझाव निस्तारित होने के बाद नया नामांतरण शुल्क लागू किया जाएगा। प्रस्तावित नामांतरण शुल्क अब तक लिए जा रहे शुल्क से बहुत कम होगा। बताया जा रहा है कि कई लोग जमीन या मकान की रजिस्ट्री कराने के बाद नामांतरण के लिए आवेदन नहीं कर रहे हैं। लोगों को लग रहा है कि न...