बांका, सितम्बर 21 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि पंजवारा पंचायत अंतर्गत नया नगरी गांव के ग्रामीण इन दिनों जल-जमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है।जल-जमाव से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को पानी भरे सड़क पर खड़े होकर अपना आक्रोश जताते हुए प्रशासन से शीघ्र जल निकासी के लिए नाला एवं सड़क निर्माण की मांग की है।ग्रामीण संजीव कुमार मंडल,रामपुकार मंडल,अजय मंडल,नंदन कुमार मंडल,बूटेश्वर मांझी,पप्पू मांझी,चौबे मंडल,रंजीत कुमार,सिंटू कुमार, बेचन मंडल,ब्रह्मदेव मंडल,जितेंद्र कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग पिछले कई महीनों से पानी में डूबा हुआ है।ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से हो रहे जलजमाव के कारण आवाजाही कठिन हो गई है।इसके चलते बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।वहीं, आगामी त्यौहारों को देखते हुए उ...