बांका, जून 28 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि पंजवारा थाना क्षेत्र के नया नगरी गांव में प्रेम प्रसंग से जुड़े मामले में युवक अमित मंडल (28 उम्र) एवं उसकी कथित प्रेमिका महिला रुपा देवी (30 उम्र) की भी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक की मौत गुरुवार देर रात इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में हुई,जबकि उसकी प्रेमिका महिला की मौत इलाज के दौरान शुक्रवार को मायागंज भागलपुर में हो गया। युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद प्रेमिका ( तीन बच्चों की मां) ने भी जहर खा लिया था।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को सदर अस्पताल बांका में भर्ती कराया था।जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज रेफर कर दिया गया था।जहां प्रेमिका की भी मौत हो गई।महिला के मौत की पुष्टि उनके देवर गौतम मंडल ने किया है।इधर,घटना के बाद मृत युवक के बड़े भ...