बिजनौर, जुलाई 28 -- चीनी मिलों की नई पहल टॉप बोरर कीट पर अंकुश लगा रही है। चीनी मिल किसानों के खेतों में फेरोमैन ट्रैप लगवा रही है। फेरोमैन ट्रैप पर लगे दो कैप्सूल यानि (लियोर)पर मादा तितली की गंध आने पर नर तितली फेरोमैन ट्रैप में आकर फंस जाती है। चीनी मिलों ने किसानों के खेतों में लाखों की संख्या में फेरोमैन ट्रैप लगवाए हैं। किसानों में भी फेरोमैन ट्रैप लगवाने को लेकर उत्साह है। टॉपर बोरर की चपेट में आकर गन्ने का उत्पादन और रिकवरी प्रभावित होती है। इससे किसानों को नुकसान होता है। किसान साल भर टॉप बोरर से जूझता है। कीटनाशक दवाईयों का इस्तेमाल करने से किसानों को काफी खर्च करना पड़ता है। चीनी मिल इस समस्या के निदान के लिए किसानों के गन्ने के खेतों पर फेरोमैन ट्रैप लगवा रही है। लाखों की संख्या में किसानों के खेतों में फेरोमैन ट्रैप लगवाए गए ह...